सरायकेला घटना के बाद पुलिस है सतर्क : एसपी
खूंटी : एसपी आलोक ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरायकेला में पुलिस कर्मियों के साथ हुई घटना के बाद खूंटी पुलिस सतर्क है. जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उग्रवादियों और नक्सलियों के होने की सूचना पर छापेमारी भी की जाती है. जिला पुलिस की प्राथमिकता है कि जिले में किसी […]
खूंटी : एसपी आलोक ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरायकेला में पुलिस कर्मियों के साथ हुई घटना के बाद खूंटी पुलिस सतर्क है. जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उग्रवादियों और नक्सलियों के होने की सूचना पर छापेमारी भी की जाती है.
जिला पुलिस की प्राथमिकता है कि जिले में किसी प्रकार की नक्सली घटना न हो. उन्होंने बताया कि महिला थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में 50 से अधिक मामले लंबित हैं. जिसे लेकर वे काफी गंभीर हैं. उन्होंने महिला थाना व एएचटीयू की बैठक कर सभी मामलों की समीक्षा की है. पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर समय पर लंबित मामलों को निबटाने के लिए कहा है.