भोंडा से सखुआ की लकड़ी लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
खूंटी : वन प्रमंडल की टीम ने भोंडा से लकड़ी लदा एक ट्रक जब्त कर चालक रिजवान खान को गिरफ्तार किया. ट्रक पर 282 पीस सखुआ की चीरान लकड़ी लदी थी. जिसका बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये आंका गया है. डीएफओ निरंजन देव प्रसाद ने बताया कि उन्हें लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. […]
खूंटी : वन प्रमंडल की टीम ने भोंडा से लकड़ी लदा एक ट्रक जब्त कर चालक रिजवान खान को गिरफ्तार किया. ट्रक पर 282 पीस सखुआ की चीरान लकड़ी लदी थी. जिसका बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये आंका गया है. डीएफओ निरंजन देव प्रसाद ने बताया कि उन्हें लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी.
जिसके आलोक में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी. इसी क्रम में भोंडा के पास लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक चालक रिजवान खान के अनुसार उक्त लकड़ी तपकरा के अहमद खान व सुहैल खान का है. तपकरा से लकड़ी को ट्रक में लाद कर रांची ले जाया जा रहा था. टीम में सुशील कुमार प्रसाद, विनोदानंद राय, कुलदीप सिंह और प्रभात कुमार शामिल थे.
चालक ने दो बार भागने का किया प्रयास : पकड़े जाने पर ट्रक चालक रिजवान खान वन कर्मियों के कब्जे से भाग निकला, लेकिन वन कर्मियों ने उसे पकड़ लिया व वन प्रमंडल के कार्यालय ले आये. यहां वह चकमा देकर फिर भाग निकला. इस बार वन कर्मियों ने पीछा कर उसे बाजार टांड़ के पास पकड़ा. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.