खूंटी : जिले के विकास में वरदान साबित होगी दीनदयाल उपाध्याय ग्राम स्वावलंबन योजना

योजना का शुभारंभ करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने कहा खूंटी : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम स्वावलंबन योजना खूंटी जिले के विकास के लिए वरदान साबित होगी. इस योजना के तहत ग्रामसभा के माध्यम से गांवों को सशक्त किया जायेगा. स्वावलंबन योजना के तहत भी गांव के विकास के लिए कृषि, मनरेगा से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 8:45 AM

योजना का शुभारंभ करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने कहा

खूंटी : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम स्वावलंबन योजना खूंटी जिले के विकास के लिए वरदान साबित होगी. इस योजना के तहत ग्रामसभा के माध्यम से गांवों को सशक्त किया जायेगा. स्वावलंबन योजना के तहत भी गांव के विकास के लिए कृषि, मनरेगा से संबंधित योजनाएं हैं.

खूंटी राज्य का पहला जिला है, जहां यह योजना शुरू की गयी है. उक्त बातें ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने ग्रामीण विकास विभाग और जेएसएलपीएस के तत्वावधान में आयोजित सखी मंडल एवं अन्नदाता किसानों से संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही.

उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम स्वावलंबन योजना का शुभारंभ किया. सखी मंडल की महिलाओं से जल संरक्षण करने की अपील की. खूंटी के डाकबंगला रोड स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह मुंडा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार समेत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के सभी गांवों में जेएसएलपीएस द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी.

इससे हो रहे बदलाव के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में सखी मंडल की महिलाओं को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से खूंटी के गांवों के विकास का वीडियो दिखाया गया. खूंटी के अंगराबाड़ी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम मंदिर के वेबसाइट को लांच किया गया.

मुरहू नारी शक्ति किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड को अनुदान के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक दिया गया और कंपनी के ऑफिस की स्थापना के लिए तीन लाख रुपये का चेक दिया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना के नये लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. जिन लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उनका गृह प्रवेश कराया गया. इसके साथ ही आवास योजना के लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये गये. कार्यक्रम स्थल पर जोहार परियोजना, महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना, डीडीयूजीकेवाई ने स्ट़ॉल लगाये. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली.

कार्यक्रम में शामिल लोग : कार्यक्रम में मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, खूंटी जिला उपायुक्त सूरज कुमार, खूंटी जिला उपविकास आयुक्त अंजलि यादव, जोहार परियोजना के निदेशक विपिन बिहारी, सीओओ जेएसएलपीएस विष्णु पारिदा समेत कई गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में विभिन्न सखी मंडल की महिलाएं शामिल हुईं.

गांव के विकास के लिए सरकार तैयार : अविनाश कुमार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि हम आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं. बस आप यह बताएं की आपको क्या चाहिए. खूंटी के विकास के लिए सरकार और विभाग हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने वैकल्पिक खेती के तौर पर लेमन ग्रास, जर्मेनियम और तुलसी की खेती पर जोर देने के लिए कहा.

ताकि किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार का सपना पूरा हो सके. महिलाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे गांव में होनेवाली ग्रामसभा में जरूर शामिल हों. कार्यक्रम में जोहार परियोजना के निदेशक विपिन बिहारी ने परियोजना की विस्तार से जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version