खूंटी : पीएलएफआइ का सदस्य पकड़ाया, हथियार बरामद

जोनल कमांडर के लिए मोबाइल ले जा रहा था खूंटी : जिला पुलिस ने पीएलएफआइ के सदस्य गोला हुनी पूर्ति को मुरहू के जाते चौक के पास से गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, तीन गोलियां, चार मोबाइल, एक बाइक, 4500 रुपये नगद, पीएलएफआइ का पांच सादा पर्चा, दो टीशर्ट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 7:32 AM
जोनल कमांडर के लिए मोबाइल ले जा रहा था
खूंटी : जिला पुलिस ने पीएलएफआइ के सदस्य गोला हुनी पूर्ति को मुरहू के जाते चौक के पास से गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, तीन गोलियां, चार मोबाइल, एक बाइक, 4500 रुपये नगद, पीएलएफआइ का पांच सादा पर्चा, दो टीशर्ट, नौ मीटर का काला कपड़ा और कई दवाईयां बरामद की है.
एसपी आलोक ने पत्रकारों को बताया कि गोला हुनी पूर्ति के गिरफ्तार होने से पीएलएफआइ को बड़ा झटका लगा है. वह पीएलएफआइ में मुरहू, बंदगांव और चाईबासा क्षेत्र में एक कड़ी के रूप में कार्य करता था. पीएलएफआइ के लिए वह बाजार से सामान खरीदकर पहुंचाने का काम करता था. एसपी ने बताया कि उसके पास से गोली, पैसा और एक बैग बरामद किया गया.
उसकी निशादेही पर देसी कट्टा भी बरामद किया गया. उसने बताया कि वह मुरहू बाजार से पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के लिए काला कपड़ा, मोबाइल और दवाइयां खरीदकर ले जा रहा था. उसके खिलाफ मुरहू थाना में मामला दर्ज किया गया है. प्रेस कांफ्रेस के बाद उसे जेल भेज दिया गया. छापामारी अभियान में मुरहू थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, पुअनि संजीव कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version