खूंटी : अफीम, डोडा और लोडेड राइफल के साथ चार तस्‍कर गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस ने चार अफीम तस्करों को अफीम की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है. पकड़े गये तस्करों में मुचिराय मुंडा, एतवा मुंडा, लाल सिंह मुंडा और पांडेया मुंडा शामिल हैं. पुलिस को उनके पास से दस किलोग्राम अवैध अफीम, 90 किलोग्राम डोडा, एक बाईक और मोबाईल बरामद किया गया है. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 4:33 PM

खूंटी : खूंटी पुलिस ने चार अफीम तस्करों को अफीम की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है. पकड़े गये तस्करों में मुचिराय मुंडा, एतवा मुंडा, लाल सिंह मुंडा और पांडेया मुंडा शामिल हैं. पुलिस को उनके पास से दस किलोग्राम अवैध अफीम, 90 किलोग्राम डोडा, एक बाईक और मोबाईल बरामद किया गया है. इसके अलावा पहली बार अफीम तस्करों के पास से हथियार भी मिले हैं. तस्करों के पास से पुलिस को एक देसी भरठुआ बंदूक और दो बैरल मिली है.

इसकी जानकारी एसपी आलोक ने आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दी. उन्‍होंने बताया कि अड़की थाना क्षेत्र के हुंठ में एसएसबी कैंप के पास एंटी क्राईम चेकिंग लगायी गयी थी. जहां तमाड़ की ओर से एक बाईक पर दो व्यक्ति पहुंचे. पुलिस को देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्‍हें पकड़ लिया. उनमें एक मुचिराय मुंडा और दूसरा एतवा मुंडा था. उनके पास से पुलिस ने एक किलोग्राम अफीम बरामद की.

उनसे पूछताछ में उन्‍होंने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के कोटामाटी गांव से अफीम लाकर मारंगहाथा थाना क्षेत्र के डंडेया गांव ले जा रहे थे. जहां वे अफीम को हादुआ मुंडा और दुखन मुंडा को देने जा रहे थे. बताया कि उन्‍होंने पहले भी तीन बार उन्‍हें अफीम दे चुके हैं. मुचिराय मुंडा और एतवा मुंडा के निशानदेही पर पुलिस ने डंडेया गांव में हादुआ मुंडा के घर पर छापेमारी की.

इस दौरान हादुआ मुंडा पुलिस को देखकर भाग गया. मौके से उसके पिता पांडेया मुंडा को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने उसके घर से चार किग्रा अफीम, 40 किग्रा डोडा और भरठुआ बंदूक बरामद किया. इसके बाद दुखन मुंडा के घर में छापेमारी कर पांच किग्रा अफीम और 50 किग्रा डोडा बरामद किया गया.

इस अभियान में एसडीपीओ आषीष कुमार महली, एसएसबी के उप समादेष्टा अनुज कुमार, भीएस परिहार, निरीक्षक भगवान प्रसाद, अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्‍वर प्रसाद, एसआई गाजे सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version