दामोदर में आयी बाढ़ से कामगारों की परेशानी बढ़ी

खलारी : धमधमिया और पुरनाडीह परियोजना क्वायरी टू के बीच दामोदर नदी में आयी बाढ़ से सीसीएल कामगारों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. धमधमिया और पुरनाडीह परियोजना के बीच दामोदर नदी बहती है. बरसात को छोड़ आम दिनों में धमधमिया, करकट्टा में रहनेवाले कामगार दामोदर नदी में घुस कर पुरनाडीह जाते थे. सीसीएल द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 2:19 AM

खलारी : धमधमिया और पुरनाडीह परियोजना क्वायरी टू के बीच दामोदर नदी में आयी बाढ़ से सीसीएल कामगारों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. धमधमिया और पुरनाडीह परियोजना के बीच दामोदर नदी बहती है. बरसात को छोड़ आम दिनों में धमधमिया, करकट्टा में रहनेवाले कामगार दामोदर नदी में घुस कर पुरनाडीह जाते थे.

सीसीएल द्वारा इसी जगह दामोदर नदी पर डाला पुल भी बनवाया गया था. परंतु एक जनहित याचिका में कोर्ट के आदेश के बाद सीसीएल को डाला पुल हटाना पड़ा. बरसात शुरू है और दामोदर में जलस्तर बढ़ गया है. कामगार अब करीब पांच किलोमीटर घूम कर जामडीह होकर क्वायरी टू ड्यूटी जा रहे हैं.

इसके अलावा पुरनाडीह ओर के डेबुंआ, कुसूमटोला, बसरिया, झोलंडीया आदि गांव के बच्चे को स्कूल जाने में परेशानी हो बढ़ गयी है. बच्चे भी नदी पार कर स्कूल आना-जाना करते थे. वे भी अब कई किमी का रास्ता तय कर स्कूल आ रहे हैं अथवा कम पानी होने पर जोखिम ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version