Advertisement
खूंटी : पत्थलगड़ी नेता सोनाराम गिरफ्तार, छह के घर कुर्क
खूंटी : विवादित पत्थलगड़ी के नेताओं पर खूंटी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अड़की थाना कांड संख्या 10/18 में आरोपी एक बड़े नेता सोना राम सिंह मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पिछले दो दिनों के अंदर जिला पुलिस ने अन्य छह नेताओं के घरों की कुर्की-जब्ती […]
खूंटी : विवादित पत्थलगड़ी के नेताओं पर खूंटी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अड़की थाना कांड संख्या 10/18 में आरोपी एक बड़े नेता सोना राम सिंह मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जबकि पिछले दो दिनों के अंदर जिला पुलिस ने अन्य छह नेताओं के घरों की कुर्की-जब्ती की है. इनमें गुटीगड़ा के विजय ओड़ेया, भंडरा के बालमुकुंद तिर्की, भंडरा कुदा टोली के बिरसा मुंडा, सोनपुर के संतोष सिंह मुंडा, बारूहातू के सुखराम मुंडा और सोनमेर के सौरभ सिंह मुंडा शामिल हैं. बाकी फरार 16 आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सभी फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस विवादित पत्थलगड़ी के मुख्य आरोपियों युसूफ पूर्ति व बबीता कच्छप को गिरफ्तार करने के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement