खूंटी लोकसभा चुनाव में 13,09,677 मतदाता करेंगे मतदान
खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है.
खूंटी
खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. खूंटी लोकसभा चुनाव में कुल 13 लाख नौ हजार 677 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 6,43,087 पुरुष और 6,66,584 महिला मतदाता होंगी. खरसावां से 2,21,146, तमाड़ से 2,15,101, तोरपा से 1,97,609, खूंटी से 2,23,658, सिमडेगा से 2,41,863 और कोलेबिरा से 2,10,300 मतदाता हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कुल 1705 मतदान केंद्र हैं. खूंटी जिले में कुल 549 मतदान केंद्र हैं. जिसमें कुल 2636 मतदान कर्मी लगाये जायेंगे. वहीं 660 बीयू, 660 सीयू और 715 वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा.कब कब क्या होगा
अधिसूचना जारी: 18 अप्रैल, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि:25 अप्रैल, नाम निर्देशन संवीक्षा की तिथि: 26 अप्रैल, नाम वापसी की अंतिम तिथि: 29 अप्रैल, प्रतीक चिह्न वितरण: 29 अप्रैल, मतदान की तिथि: 13 मई़मतगणना: चार जून