प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया, गया जेल
खलारी : खलारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के न्यू जेहलीटांड़ से लगभग 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ न्यू जेहलीटांड़ निवासी कलीम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने कलीम की स्कूटी न जेएच 01सीई 8973 व प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह खलारी थाना प्रभारी अहमद अली […]
खलारी : खलारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के न्यू जेहलीटांड़ से लगभग 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ न्यू जेहलीटांड़ निवासी कलीम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने कलीम की स्कूटी न जेएच 01सीई 8973 व प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया.
इस संबंध में इंस्पेक्टर सह खलारी थाना प्रभारी अहमद अली ने बताया कि बुधवार की सुबह 9.30 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली की कलीम खान अपनी स्कूटी से प्रतिबंधित मांस लेकर खलारी क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा है. पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर न्यू जेहलीटांड़ के पास औचक छापेमारी कर कलीम को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा.
मौके पर थाना प्रभारी ने पशु चिकित्सक को घटनास्थल पर बुलाया और नमूना एकत्रित कर जांच के लिए रख लिया. उन्होंने बताया कि शेष प्रतिबंधित मांस को दफना दिया गया.