क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी के लिए अलग-अलग बनेंगे मैदान
एनके एरिया कल्याण समिति की बैठक में चर्चा डकरा : सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के निर्देश पर एनके एरिया में खेल का माहौल को एक मुक्कमल मंच देने और बढ़ावा के लिए डकरा में अलग-अलग क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी का खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है. महाप्रबंधक एमके राव ने खुद इसमें विशेष […]
एनके एरिया कल्याण समिति की बैठक में चर्चा
डकरा : सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के निर्देश पर एनके एरिया में खेल का माहौल को एक मुक्कमल मंच देने और बढ़ावा के लिए डकरा में अलग-अलग क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी का खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है. महाप्रबंधक एमके राव ने खुद इसमें विशेष रुचि लेकर कम समय में ये तीनों मैदान बनाने का निर्णय लिया है. एनके एरिया कल्याण समिति की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गयी.
साथ ही सदस्यों को बताया गया कि सीसीएल के महाप्रबंधक कल्याण पिछले दिनों डकरा स्टेडियम, डकरा केंद्रीय विद्यालय खेल मैदान, केडीएच माइनस कॉलोनी खेल मैदान और केडी नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया था. जिसके आधार पर डकरा केंद्रीय विद्यालय खेल मैदान को क्रिकेट स्टेडियम के रूप में, डकरा स्टेडियम को हॉकी स्टेडियम के रूप में और केडीएच माइनस कॉलोनी खेल मैदान को फुटबॉल स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए चिह्नित किया गया है.
इसके अलावा महावीर नगर स्थित हनुमान मंदिर के आसपास के इलाका की चहारदीवारी करने, मुंडा टोली में पानी, बिजली की व्यवस्था करने, एनके महाप्रबंधक कार्यालय से सुभाषनगर होते हुए चूरी तक पैदल और दोपहिया वाहन चलाने के लिए अलग सड़क बनाने आदि मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति बनायी गयी है. सहमति संबंधी पत्र मुख्यालय भेजने के बाद इस पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी. बैठक में महाप्रबंधक एमके राव सहित सभी पीओ, सभी विभागों के प्रमुख, सभी कार्मिक अधिकारी, सभी कल्याण समिति के सदस्य मौजूद थे.