खूंटी : अड़की के बडानी गांव के पास माओवादियों ने की दो व्यक्तियों की हत्या
खूंटी : खूंटी और सरायकेला के सीमा क्षेत्र में अड़की थाना क्षेत्र के बडानी गांव के समीप माओवादी नक्सलियों ने दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. माओवादियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है. पर्चा के अनुसार मृतकों में सुंदर नाग और लुकिन नाग के नाम शमिल […]
खूंटी : खूंटी और सरायकेला के सीमा क्षेत्र में अड़की थाना क्षेत्र के बडानी गांव के समीप माओवादी नक्सलियों ने दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. माओवादियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है. पर्चा के अनुसार मृतकों में सुंदर नाग और लुकिन नाग के नाम शमिल हैं. माओवादियों ने मौके पर उनकी बाईक भी जला दी. माओवादियों ने उक्त घटना को शहीद सप्ताह के दो दिन बाद अंजाम दिया.
अपने पर्चे में माओवादियों ने कहा है कि दोनों नक्सलियों के नाम पर वसूली का काम करते थे और नक्सलियों के नाम से लेवी उठाया करते थे. इसी आरोप में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सोमवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये हैं. शुरुआती जांच के अनुसार उन्हें एसएलआर अथवा एके 47 से गोली मारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इधर पुलिस मृतकों की आधिकारिक रूप से पहचान नहीं कर पा रही है. फिलहाल अज्ञात शव के रूप में ही छानबीन की जा रही है. हालांकि माओवादियों के द्वारा छोड़े गये पर्चा में अंकित नाम के आधार पर भी छानबीन की जा रही है. उनके परिजनों को पहचान के लिए थाना बुलाया गया है.
देर शाम तक आधिकारिक रूप से शवों की पहचान नहीं हो सकी थी. एसपी आलोक ने बताया कि खूंटी और सरायकेला क्षेत्र में कई दिनों से माओवादियों के सक्रिय होने की सूचना है. घटना को किस दस्ते ने अंजाम दिया है अभी इसकी जांच की जा रही है.
पूर्व में वाहनों को जलाने में शामिल थे दोनों
माओवादियों के पर्चे के आधार पर मृतकों की पहचान सुंदर नाग और लुकिन नाग के रूप में की जा रही है. उक्त दोनों व्यक्ति दिसंबर 2018 में अड़की के कोरवा पथ में वाहनों को आग लगाने की घटना में शामिल थे. इस मामले में वे जेल भी जा चुके हैं. दोनों व्यक्ति अड़की थाना क्षेत्र के रूआंग गांव के हैं.