जल शक्ति अभियान के लिए सभी लोग श्रमदान करें
खलारी :खलारी प्रखंड सभागार में मनरेगा, टीसीबी सहित पेंडिंग योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी अनन्या मित्तल ने प्रत्येक पंचायत में 100 मजदूरों से कार्य कराने का निर्देश दिया. कहा कि वर्ष 2019-20 में 34 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के स्टेज में है, उनमें डिमांड करायें. स्टेज वन की योजनाओं को जियो टैग […]
खलारी :खलारी प्रखंड सभागार में मनरेगा, टीसीबी सहित पेंडिंग योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी अनन्या मित्तल ने प्रत्येक पंचायत में 100 मजदूरों से कार्य कराने का निर्देश दिया. कहा कि वर्ष 2019-20 में 34 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के स्टेज में है, उनमें डिमांड करायें. स्टेज वन की योजनाओं को जियो टैग करने तथा वर्ष 16-17, 17-18 व 18-19 के सभी कच्चा वर्क को बंद करने का निर्देश दिया.
बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना में अविलंब घेराव का कार्य शनिवार तक पूर्ण करने तथा जल शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को श्रमदान करने, श्रमिकों के मोबाइल नंबर को संग्रहित कर एमआइएस में फीड करने, आदिवासी विकास कोष से अविलंब एक टीसीबी योजनाएं लेनी है. 14वें वित्त आयोग से जलमीनार, पेवर ब्लॉक रोड, व स्ट्रीट लाइट की योजनाएं अविलंब शुरू कराने का निर्देश दिया. बैठक के अंत में डीडीसी ने प्रखंड परिसर में एक पौधा भी लगाया.
उन्होंने लोगों से क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की. बैठक में सीओ रवि किशोर प्रसाद, बीडीओ नूतन कुमारी, बीसीओ रामपुकार प्रजापति, बीपीओ गुंजन कुमार, प्रखंड सहायक अभियंता फैजी आजमी, कनीय अभियंता रमेश कुमार, आनंद प्रकाश, सुरेश लिंडा, जनसेवक आदित्यनाथ झा, सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.