ईद की जश्न में डूबा कोयलांचल

खलारी : कोयलांचल में मंगलवार को ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया गया. जामा मसजिद रहमतनगर, जेहलीटांड, धमधमिया, हुटाप, बाजारटांड़, भूतनगर, डकरा, लपरा व राय स्थित मसजिदों में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. मौके पर देश-दुनिया में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 5:19 AM

खलारी : कोयलांचल में मंगलवार को ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया गया. जामा मसजिद रहमतनगर, जेहलीटांड, धमधमिया, हुटाप, बाजारटांड़, भूतनगर, डकरा, लपरा व राय स्थित मसजिदों में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. मौके पर देश-दुनिया में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गयी.

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर त्योहार की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे. देर शाम तक लोगों ने सगे-संबंधियों व दोस्तों के घर जाकर सेवई का आनंद उठाया.

डकरा. डकरा में ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया गया. डकरा व भूतनगर मसजिद में सुबह नमाज पड़ने के बाद लोगों ने एक -दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने सेवई का आनंद उठाया. त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला.

इधर, अब्दुल्ला अंसारी, ईस्माइल अंसारी, शेख वकील अहमद, तनवीर आलम, आजाद अंसारी, इसहाक अंसारी, जेडएच खान, रियाजुद्दीन अंसारी व इस्लाम हुसैन के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज व आसपास के इलाकों में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मैक्लुस्कीगंज मसजिद में डकरा निवासी हाफिज इस्माइल ने ईद की नमाज अदा करायी. नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी.

पिपरवार : पिपरवार में मंगलवार को ईद का त्योहार सौहाद्र्र के साथ मनाया गया. बचरा, राय, पुरानी राय, न्यू मंगरदाहा, बहेरा व कल्याणपुर स्थित मसजिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी.

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. इधर, मुसलिम यूथ कमेटी व वीएमएन क्लब बहेरा द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version