कोयलांचल के घर-घर में खोजे गये भगवान अनंत

पिपरवार : अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गुरुवार को भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की गयी. यह व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को करने का प्रावधान है. सुबह से उपवास रह कर श्रद्धालुओं ने भगवान अनंत की पूजा-अर्चना की. बचरा चार नंबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, राय स्थित बाबा रामेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 12:52 AM

पिपरवार : अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गुरुवार को भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की गयी. यह व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को करने का प्रावधान है. सुबह से उपवास रह कर श्रद्धालुओं ने भगवान अनंत की पूजा-अर्चना की. बचरा चार नंबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, राय स्थित बाबा रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर सहित अन्य कई स्थानों पर पूजा सामूहिक रूप से की गयी.

पूजा के बाद अनंत सूत्र की 14 गांठवाला धागा बांह में बांधा गया. यह पूजा भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. पूजा के बाद भगवान अनंत की कथा सुनी जाती है. महाभारत काल में धर्मराज युधिष्ठिर द्वारा कृष्ण की सलाह पर पहले की गयी थी. धन-वैभव की कामना को लेकर यह पूजा किये जाने की मान्यता है. पूजा के बाद प्रसाद के रूप में मालपुआ आदि का दान करने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया.