बच्चों से सकारात्मक अनुभवों को साझा करें सभी अभिभावक

खलारी : प्रखंड संसाधन केंद्र खलारी में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय शिक्षक-अभिभावक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीइइओ महेंद्र राम, पंचायत प्रतिनिधि आशा देवी, मानसी देवी व शांति देवी ने कैंडल जला कर किया. बीइइओ ने कहा कि शिक्षक समाज के लिए दर्पण होते हैं. इन्हें जो भी जिम्मेवारी दी जाती है, उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 12:52 AM

खलारी : प्रखंड संसाधन केंद्र खलारी में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय शिक्षक-अभिभावक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीइइओ महेंद्र राम, पंचायत प्रतिनिधि आशा देवी, मानसी देवी व शांति देवी ने कैंडल जला कर किया. बीइइओ ने कहा कि शिक्षक समाज के लिए दर्पण होते हैं. इन्हें जो भी जिम्मेवारी दी जाती है, उसे प्रमुखता से निभाते हैं. उन्होंने शिक्षकों से स्वच्छता पखवारा की जानकारी ली. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया.

जल संरक्षण और जल शक्ति अभियान के प्रति लोग कैसे जागरूक हों, उसकी जानकारी दी. बताया कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए ज्ञान सेतु के तहत शिक्षा दिया जा रहा है. स्वच्छता पर जोर देते हुए अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजते समय भी स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत ‘आओ विद्यालय देखें’ दिवस भी मनाया जायेगा.

स्कूल के कार्यशाला में पढ़ाई, जलशक्ति अभियान, बच्चों की उपस्थिति, भौतिक सुविधा व बच्चों की अनिवार्य सुविधाओं पर चर्चा करना है. इस कार्य के लिए सभी प्रभारी प्रधानाचार्यों को अभिभावक दिवस हर हाल में मनाने का निर्देश दिया. उस दिन स्कूल के सभी शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन के सभी पदाधिकारी व अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही. जनप्रतिनिधियों से भी बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की अपील की. कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.

अभिभावकों से कहा कि अपने सकारात्मक अनुभवों को साझा करने के लिए विद्यालय के कार्यक्रमों में भाग लें. साथ ही घर में भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें. कार्यशाला में बीपीओ सरवरीनाथ चौरसिया, सीआरपी मनोज मिश्रा, दीपक कुमार, मनोज कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक नूतन कुमारी, शिक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, दीपक, गिरिधर मिश्रा, नेहा प्रसाद, रंथू साहू, तेरेसा टोप्पो, जीरन केरकेट्टा, शांति कुजूर, दया प्रसाद, रवींद्र साहू, अशोक कुमार, रंजीत केसरी व अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version