188 मजदूरों का नि:शुल्क निबंधन हुआ

मैक्लुस्कीगंज : लपरा पंचायत सचिवालय परिसर में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार ने निबंधन के लिए शिविर का आयोजन किया. झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना व झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत उक्त पंचायत के नावाडीह, लपरा, जोभिया, हेसालौंग अन्य गांव के 188 मजदूरों का नि:शुल्क निबंधन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 2:09 AM

मैक्लुस्कीगंज : लपरा पंचायत सचिवालय परिसर में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार ने निबंधन के लिए शिविर का आयोजन किया. झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना व झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत उक्त पंचायत के नावाडीह, लपरा, जोभिया, हेसालौंग अन्य गांव के 188 मजदूरों का नि:शुल्क निबंधन किया गया.

जिला निबंधन पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि निबंधन नि:शुल्क है, लेकिन इसके लिए प्रत्येक मजदूर को अंशदान के रूप में सरकार को 100/ रुपये देना होगा. इसके पश्चात सरकार द्वारा निबंधित मजदूरों को सेफ्टी कीट, औजार किट, साइकिल सहित बच्चों की छात्रवृत्ति, मृत्यु दुर्घटना राशि, चिकित्सा सहायता, मातृत्व सहायता, अंत्येष्टि सहायता योजना, नि:शक्तता पेंशन, विवाह सहायता योजना, कौशल उन्नयन योजना जैसे अन्य लाभ से लाभान्वित होने की बात कही. मौके पर बीसीओ रामपुकार प्रजापति, लपरा मुखिया पुतुल देवी, जलसहिया रंजना गिरि, जयबीर यादव व ग्रामीण उपस्थित थे.