खूंटी/कर्रा : कर्रा में गत 22 अप्रैल को हुई जावेद हसन उर्फ राजा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें बिनगोड़ी निवासी वीरेंद्र स्वांसी, ठुपा उरांव व बमरजा निवासी दुंदरू तिर्की शामिल हैं.
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जीवित कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.
एसडीपीओ तोरपा अनुदीप सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जावेद हसन से वीरेंद्र स्वांसी व दुंदरू तिर्की ने दो हजार रुपये की मांग की थी.जावेद द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर दोनों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद उन्होंने हत्या में प्रयुक्त हथियार को ठुपा उरांव के यहां छुपा दिया. घटना के उद्भेदन के लिए एसपी ने एक टीम का गठन किया था, जिसमें एसडीपीओ अनुदीप सिंह, थानेदार बी दास, सअनि वीरेंद्र बाखला व मुंद्रिका सिंह शामिल थे.एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि सफलता पाने वाली टीम को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जायेगी.