खूंटी : उग्रवादियों को बेचते थे बाइक, तीन गिरफ्तार

जिला पुलिस ने चोरी की 13 बाइक की बरामद खूंटी : जिला पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुरहू के संतोष प्रसाद, बंदगांव के विजय मुंडरी व कर्रा कोसांबी के अतुल हेंब्रम शामिल हैं. पुलिस इनके पास से चोरी की 13 बाइक बरामद की है. एसडीपीओ आशीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 7:14 AM
जिला पुलिस ने चोरी की 13 बाइक की बरामद
खूंटी : जिला पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुरहू के संतोष प्रसाद, बंदगांव के विजय मुंडरी व कर्रा कोसांबी के अतुल हेंब्रम शामिल हैं. पुलिस इनके पास से चोरी की 13 बाइक बरामद की है. एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के सदस्य बाइक बेचने के लिए मुरहू जा रहे हैं.
इस सूचना के आलोक में अभियान चलाया गया. जिसमें खूंटी-मुरहू मार्ग पर नील फैक्टरी के पास से चोरी की बाइक के साथ संतोष प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अन्य लोगों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये उक्त सभी गिरोह बनाकर बाइक चोरी करते थे व मुरहू निवासी शब्बीर खान द्वारा बीरबांकी क्षेत्र में सोमा मुंडा के माध्यम से उग्रवादियों के पास बेचा करते थे.
शब्बीर खान व सोमा मुंडा फिलहाल फरार हैं. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, मुरहू थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, शफीक खान, संजीव कुमार, फिलिप कुजूर, पुष्पराज व सशस्त्र बल शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version