हत्या का अारोपी गिरफ्तार, जेल

खलारी/डकरा : पुलिस ने शिवराम लोहरा की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी यशवंत सिंह उर्फ चरकू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. चरकु चान्हो थाना क्षेत्र के चोड़ा निवासी है. इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अहमद अली ने बताया कि पुलिस ने घटना के अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 12:41 AM

खलारी/डकरा : पुलिस ने शिवराम लोहरा की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी यशवंत सिंह उर्फ चरकू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. चरकु चान्हो थाना क्षेत्र के चोड़ा निवासी है. इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अहमद अली ने बताया कि पुलिस ने घटना के अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर 23 वर्षीय चरकू उर्फ यशवंत सिंह को नौ अक्तूबर को गिरफ्तार किया.

चरकू ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि करीब तीन माह पहले उसका बड़ा भाई सूरज सिंह वाहन दुर्घटना में घायल हो गया था. उसका इलाज कराया गया, परंतु वह ठीक नहीं हुआ और उसकी मौत हो गयी. चरकू ने अंधविश्वास में आकर अपने भाई की मृत्यु शिवराम द्वारा बाण (भूत) लगा देने के कारण मान लिया.

इसी अंधविश्वास में उसने नौ सितंबर की देर शाम मौका पाकर मानकी काली मंदिर के पास अपनी खोयी हुई गाय खोजने पहुंचे शिवराम लोहरा को पकड़ कर मंदिर परिसर के अंदर ले जाकर चाकू से गर्दन काट कर हत्या कर दी. चरकू की गिरफ्तारी में खलारी थाना प्रभारी अहमद अली, आरक्षी विनय इंदवार, नवाज अंसारी, जोबा बानरा व खलारी थाना रिजर्व गार्ड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version