बंगाल में हुई हत्या का किया विरोध

डकरा : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवार की निर्मम हत्या के विरोध में विहिप धर्म प्रसार के सदस्यों ने डकरा गुरुद्वारा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर धर्म प्रचार के ग्रामीण जिला मंत्री विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में दिनों-दिन हिंदू परिवार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 1:11 AM

डकरा : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवार की निर्मम हत्या के विरोध में विहिप धर्म प्रसार के सदस्यों ने डकरा गुरुद्वारा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर धर्म प्रचार के ग्रामीण जिला मंत्री विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में दिनों-दिन हिंदू परिवार का कत्लेआम किया जा रहा है.

यदि समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो आनेवाले समय में हालत और भी खराब हो सकता है. वहीं प्रखंड संयोजिका सुनीता देवी ने कहा कि जिस राज्य में महिला मुख्यमंत्री हो वहां गर्भवती महिला और बच्चे को निशाना बनाया जाना काफी निंदनीय है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके उपरांत नरसंहार में मारे गये तीनों सदस्य की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर उदय सिंह, अजीत पांडेय, कार्तिक, दीपक कुमार, सोनू यादव, वेद कुमार, जगदीश, अभय, गांधी कुमार, आकाश, विक्की, ज्योति देवी, हेमलता, रूपा, सुमन, मंजू, सरस्वती, कोशीय, साजो, पूनम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version