विद्यार्थियाें ने बनाया चंद्रयान

बच्चाें ने 153 मॉडल का प्रदर्शन किया विज्ञान प्रदर्शनी में 1100 बच्चों ने लिया भाग पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में बुधवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. अशोक परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार विद्यार्थी बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 1:13 AM

बच्चाें ने 153 मॉडल का प्रदर्शन किया

विज्ञान प्रदर्शनी में 1100 बच्चों ने लिया भाग
पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में बुधवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. अशोक परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार विद्यार्थी बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने अतिथि शिक्षक अजय कुमार द्विवेदी के साथ बच्चों के प्रदर्शों का निरीक्षण किया. बच्चों ने उन्हें प्रदर्शों की जानकारी दी.
प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित 153 प्रदर्श दिखाये. इनमें से चंद्रयान ऑरबिट रोबोट, समंदर में चलता टाइटेनिक जहाज, डीएनए वाटर साइकिल, ज्वालामुखी, पवन चक्की आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे. निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी विज्ञान के प्रति इतनी अधिक जागरूकता काफीसराहनीय है.
प्रधानाचार्य गणेश महतो ने बताया कि इस प्रदर्शनी में शिशु प्रवेश से 12वीं तक के 1100 बच्चों ने भाग लिया. इससे ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों के बच्चों में वैज्ञानिक भाव जागृत होगा. शिशु वर्ग में पवन चक्की मॉडल के लिए(रिधी ग्रुप) को प्रथम स्थान मिला. ज्वालामुखी (निक्की ग्रुप) व जलचक्र मॉडल के लिए (सुहानी ग्रुप) को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. किशोर वर्ग में चंद्रयान ऑरबीट रोबोट (अमित ग्रुप ) को प्रथम स्थान मिला. टाइटेनिक जहाज (रौशन ग्रुप) व डीएनए (राखी ग्रुप) को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version