विधानसभा चुनाव 2019 : एनोस एक्का ने कहा, राजनीतिक षडयंत्र के तहत जेल भेजा गया
खूंटी : राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुझे लोगों से पांच साल दूर रखा गया़ तत्कालीन सरकार ने खूंटी, तोरपा, कामडारा, सिमडेगा सीट जीतने के लिए षडयंत्र रच कर मुझे झूठा आरोप लगा कर बंदीगृह में डाल दिया गया. यह बातें झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने गुरुवार को आरसी चर्च परिसर में स्थित […]
खूंटी : राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुझे लोगों से पांच साल दूर रखा गया़ तत्कालीन सरकार ने खूंटी, तोरपा, कामडारा, सिमडेगा सीट जीतने के लिए षडयंत्र रच कर मुझे झूठा आरोप लगा कर बंदीगृह में डाल दिया गया. यह बातें झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने गुरुवार को आरसी चर्च परिसर में स्थित सभागार में कार्यकर्ता मिलन समारोह में कही.