आज पी वन व पी टू मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण

पिपरवार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चतरा जिला प्रशासन ने अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया है. जिले में मतदान संपन्न कराने को लेकर 22 अक्तूबर से पिपरवार सहित कई क्षेत्रों में कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है. बचरा स्थित ऑफिसर्स क्लब, पिपरवार में प्रथम चरण के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 12:55 AM

पिपरवार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चतरा जिला प्रशासन ने अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया है. जिले में मतदान संपन्न कराने को लेकर 22 अक्तूबर से पिपरवार सहित कई क्षेत्रों में कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है. बचरा स्थित ऑफिसर्स क्लब, पिपरवार में प्रथम चरण के तहत पी वन व पी टू मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 23 अक्तूबर को पी थ्री मतदान अधिकारियों काे प्रशिक्षण दिया जायेगा.

वहीं, दूसरे चरण के प्रशिक्षण में छह नवंबर को पी वन, पी टू व सात नंबर को पी थ्री मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है. गत लोकसभा चुनाव में अशोक परियोजना के 439, पिपरवार परियोजना के 332, व बचरा परियोजना के 33, सीएचपी/सीपीपी परियोजना के 218 एवं जीएम यूनिट के 83 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण मिला था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने नोटिस जारी कर सीसीएल प्रबंधन को अवगत कराया है. नोटिस मिलने के बाद सीसीएल अधिकारी भी तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version