शहर के छठ घाटों की हुई सफाई

खूंटी :लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर के घाट लगभग तैयार हो चुके हैं. नगर पंचायत के सफाई अभियान के बाद अब शहर के मुख्य छठ घाटों की सफाई करायी गयी है. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के स्थानों से कचरा को हटा लिया गया है. घास को साफ कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 1:19 AM

खूंटी :लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर के घाट लगभग तैयार हो चुके हैं. नगर पंचायत के सफाई अभियान के बाद अब शहर के मुख्य छठ घाटों की सफाई करायी गयी है. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के स्थानों से कचरा को हटा लिया गया है. घास को साफ कर दिया गया है.

पूजा सामग्री के विसर्जन करने के लिए सभी तालाबों में एक निश्चित स्थान चिह्नित किया गया है. नगर पंचायत ने अपील की है कि लोग उसी स्थान पर पूजा की सामग्री का विसर्जन करें. इसके बाद भी कई लोग जहां-तहां विसर्जन कर कचरा फैला रहे हैं. शहर के राजा तालाब, साव तालाब, चौधरी तालाब, नवा तालाब, तजना नदी और अन्य कई स्थानों पर छठ व्रतियां भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचेंगी. इसके लिए छठ व्रतियों के परिजन अभी से छठ घाट में अपने लिए स्थान सुरक्षित करने लगे हैं. साव तालाब में पानी के कारण कीचड़ हो गया है. इस कारण वहां डस्ट की आवश्यकता है.

नगर पंचायत के अनुसार अभी छठ तक लगातार विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया छठ घाटों का निरीक्षण मुरहू में भी छठ की तैयारियां शुरू हो गयी है. मुरहू में स्थानीय नदी और पंचघाघ में छठ के अवसर पर अर्घ्य दिया जाता है. छठ पर्व को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने मुरहू छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने दो दिनों के अंदर छठ घाट की सफाई कराने का आश्वासन दिया है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version