एनके व पिपरवार से हर साल 23 करोड़ के डीजल की चोरी

डकरा : सीसीएल के एनके और पिपरवार क्षेत्र से सलाना लगभग 23 करोड़ रुपये से अधिक का डीजल चोरी हो जाता है. खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू, बालूमाथ और चंदवा थाना क्षेत्र में लगभग 200 ऐसे केंद्र हैं, जहां सीसीएल से चुराये गये डीजल की खुलेआम बिक्री होती है. एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन दोनों क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

डकरा : सीसीएल के एनके और पिपरवार क्षेत्र से सलाना लगभग 23 करोड़ रुपये से अधिक का डीजल चोरी हो जाता है. खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू, बालूमाथ और चंदवा थाना क्षेत्र में लगभग 200 ऐसे केंद्र हैं, जहां सीसीएल से चुराये गये डीजल की खुलेआम बिक्री होती है.

एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन दोनों क्षेत्र से लगभग 12 हजार लीटर डीजल चोरी होता है. सीसीएल लगभग 54 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल खरीदता है. यानी एक दिन में 6,48,000 रुपये तथा साल में 23 करोड़ 32 लाख 80 हजार रुपये का डीजल चोरी होता है. दोनों क्षेत्र मिला कर प्रतिदिन लगभग 40 हजार लीटर डीजल खर्च दिखाती है.

इस हिसाब से प्रतिदिन सीसीएल 21 लाख 60 हजार रुपये का डीजल खर्च करता है. यह खर्च साल का लगभग 80 करोड़ रुपये होता है. पिछले दिनों पिपरवार में सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक में डीजल चोरी का मामला भी उठा था.

* डीजल चोरों के विरूद्घ एक व्यापक अभियान चलाने की जरूरत है. चतरा एएसपी इस पर काफी गंभीर भी हैं. पिछले दिनों बैठक में चर्चा भी हुई थी. हमलोग जल्द ही अपनी कार्रवाई शुरू करेंगे.
कैप्टन एमके सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी

Next Article

Exit mobile version