एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव पर बल दिया जायेगा

* सांसद ने जनता दरबार लगायाखलारी : सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सात जून को खलारी में जनता दरबार लगाया. मौके पर 52 लोगों ने आवेदन दिया. भानुप्रताप सिंह ने केडी-डकरा रोड निर्माण के लिए सरकार से अनापत्ति पत्र नहीं मिलने की समस्या रखी. डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि सीसीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

* सांसद ने जनता दरबार लगाया
खलारी : सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सात जून को खलारी में जनता दरबार लगाया. मौके पर 52 लोगों ने आवेदन दिया. भानुप्रताप सिंह ने केडी-डकरा रोड निर्माण के लिए सरकार से अनापत्ति पत्र नहीं मिलने की समस्या रखी.

डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि सीसीएल के कार्मिक विभाग से मिल कर मामले की जानकारी लें. इस बाबत कार्यपालक अभियंता को भी पत्र लिखा जायेगा. वार्ड सदस्यों ने कहा कि पंचायत के विकास संबंधी निर्णय में उनकी राय नहीं ली जाती. इस पर डीडीसी ने पंचायत सेवकों को निर्देश दिया कि पंचायत में फंड आने तथा ग्रामसभा आयोजन की सूचना सभी पंचायत प्रतिनिधियों को दें.

खलारी में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर सांसद ने कहा कि रेल मंत्री के बदल जाने से यह काम लंबित है. इस काम को मेरे जिम्मे छोड़ दें.रामदास सिंह ने ओवर ब्रिज से सटी सड़क पर जलजमाव की समस्या के बारे में बताया. वहीं दिलीप पासवान ने बुकबुका सहित कई पंचायतों में सरकारी जमीन देकर इंदिरा आवास बनवाने की मांग की.

जनता दरबार में जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, उपविकास आयुक्त संत कुमार वर्मा, बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, डीएसपी दीपक अंबष्ट, सीआइ हरेंद्रप्रताप सिंह, बीइओ रामनाथ राम, पुलिस इंस्पेक्टर ललन ठाकुर, जिप सदस्य शुक्रमणि देवी, लीलावती सिंह, शंभुशरण विद्यार्थी, रितेश पन्ना, राजेंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद सिंह, पुष्पा खलखो, निर्मला उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version