खूंटी में ट्रैफिक सिस्टम फेल

खूंटी : पिछले पांच साल में खूंटी की आबादी लगभग डेढ़ गुणी बढ़ गयी है. शहरी क्षेत्र के पथों का चौड़ीकरण नहीं होने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. सिर्फ कुछ जगहों पर ही सड़कों को चौड़ा किया गया है. खूंटी मेन रोड में दिन के वक्त हमेशा जाम लगा रहता है. आबादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

खूंटी : पिछले पांच साल में खूंटी की आबादी लगभग डेढ़ गुणी बढ़ गयी है. शहरी क्षेत्र के पथों का चौड़ीकरण नहीं होने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. सिर्फ कुछ जगहों पर ही सड़कों को चौड़ा किया गया है. खूंटी मेन रोड में दिन के वक्त हमेशा जाम लगा रहता है. आबादी के बढ़ते दबाव से यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है.

पूर्व एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा के कार्यकाल में थोड़ा सुधार जरूर हुआ था, लेकिन वर्तमान में स्थिति पहले जैसी ही हो गयी है. मेन रोड में डिवाइडर नहीं है. कुछ वर्ष पूर्व डिवाइडर निर्माण के लिए पैसा आया था, लेकिन विभाग ने उसे नाली निर्माण में कंवर्ट करा दिया था. जिला बनने के वर्षो बाद भी यहां ट्रैफिक विभाग की स्थापना नहीं हो सकी है.

इधर, पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक संभालना उनके दायरे में नहीं है. कार्यालयों में पार्किग की व्यवस्था नहीं होने के कारण कर्मचारी मुख्य पथ के किनारे गाड़ी खड़ी करते हैं. इससे मुख्य पथ पर जाम लग जाता है.

* कहां-कहां लगता है जाम : भगत सिंह, तोरपा रोड, मेन रोड हरि मंदिर, नेताजी चौक व डाकबंगला रोड.

Next Article

Exit mobile version