शिक्षकों ने सीखी वोटरों को जागरूक करने की कला
खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार में हाई स्कूल के शिक्षकों को मतदाता साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया. बीसीओ रामपुकार प्रजापति की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदाताओं को कैसे जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके. सभी को इवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गयी. बताया […]
खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार में हाई स्कूल के शिक्षकों को मतदाता साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया. बीसीओ रामपुकार प्रजापति की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदाताओं को कैसे जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके. सभी को इवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गयी.
बताया गया कि मतदान में नोटा क्या है और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी. इसके अलावा पंजीकरण, समावेशी मतदान, चुनाव प्रक्रिया, पहचान पत्र, छात्र उन्मुखीकरण, मतदाता साक्षरता क्लब का गठन आदि के बारे में बताया गया. मतदाता साक्षरता क्लब की जानकारी देते हुए बताया गया कि नौ से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चे क्लब में शामिल हो सकेंगे. जानकारी लेकर छात्र अपने अभिभावक सहित आसपास के लोगों को भी बतायेंगे कि मतदान क्यों आवश्यक है.
यही छात्र आगे चल कर वयस्क होने पर जागरूक मतदाता बनेंगे. 21 नवंबर को सभी विद्यालयों में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा. इवीएम का प्रशिक्षण राहुल मिश्रा ने दिया. प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र श्रीवास्तव, आदर्श वाजपेयी, दिनेश पांडेय, दीपक खलखो, सुनील मिंज, गजाधर यादव, ब्रजलाल प्रसाद, अमित मिंज, गंगा महतो, नीलकंठ साहू ने प्रशिक्षण दिया.
प्रशिक्षण पानेवालों में जनता हाई स्कूल, डीएवी स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट, आदर्श हाई स्कूल, ज्ञान भारती, विद्या विकास, राय उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय हेसालौंग के अरविंद मिश्र, विवेक शुक्ला, देवाशीष कर, गोपाल प्रसाद, प्रदीप कुमार, शशिकांत मिस्त्री आदि शामिल थे.