खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के डहंगा गांव निवासी सामुन बोदरा की साबल से मारकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की है. हत्या का आरोप डहंगा गांव के ही गोमा हस्सा पूर्ति पर है. पुलिस गोमा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सामुन बोदरा अपने घर के बाहर कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान गोमा हस्सा पूर्ति वहां पहुंचा अौर उसने सामुन बोदरा पर पीछे से साबल से वार कर दिया. इस घटना में सामुन बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव घर ले आये अौर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
धान के खेत में करंट से झुलसा शव मिला
कांके : पिठोरिया थाना क्षेत्र के मानहा गांव के धान खेत से पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान साबिर अंसारी (पिता मुहर्रम अंसारी) के रूप में हुई है. वह गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मौत बिजली तार चोरी करते समय करंट लगने से हुई है. उसका चेहरा व शरीर बुरी तरह झुलसा हुआ था. एसआइ सुधांशु कुमार व अखिलेश कुमार ठाकुर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.