खूंटी : कोचांग ग्राम प्रधान हत्याकांड में दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ इनके नाम अड़की थाना क्षेत्र के आड़ाहातू निवासी सांदु मुंडा व ससांगबेड़ा निवासी देवसाय पूर्ति हैं. इनके पास से दो कट्टा, दो कारतूस, चार नक्सली साहित्य, माओवदियों का दो बैनर, छह पर्चा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 12:21 AM

खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ इनके नाम अड़की थाना क्षेत्र के आड़ाहातू निवासी सांदु मुंडा व ससांगबेड़ा निवासी देवसाय पूर्ति हैं. इनके पास से दो कट्टा, दो कारतूस, चार नक्सली साहित्य, माओवदियों का दो बैनर, छह पर्चा व दो पिट्ठू बरामद किये गये हैं.

यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी़ कहा कि दोनों आरोपियों को अड़की थाना क्षेत्र के बोहंडा चौक के पास से पकड़ा गया. हत्याकांड के एक आरोपी दाउद हेंब्रोम को पहले ही जेल भेजा जा चुका है़ वहीं, जिसके कहने पर सुखराम की हत्या की गयी थी, वह फरार है़ उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है़

गैंगरेप व पत्थलगड़ी का विरोध करने पर हुई थी हत्या : सुखराम की हत्या छह जुलाई को गोली मारकर की गयी थी. कोचांग गैंगरेप की घटना को लेकर विरोध जताने और पत्थलगड़ी का समर्थन नहीं करने को लेकर हत्या की गयी थी. पीएलएफआइ उग्रवादियों के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया था़ पकड़ाये आरोपियों ने कहा है कि कोचांग गैंगरेप की घटना के बाद सुखराम विरोध जता रहे थे और पत्थलगड़ी का भी विरोध करने लगे थे़ इसी कारण पीएलएफआइ उग्रवादी के बहकावे में आकर उनकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि उन दिनों हत्याकांड में शामिल आरोपी पीएलएफआइ के सपंर्क में थे़ पिछले पांच-छह महीनों से आरोपी सांदु मुंडू और देवसाय पूर्ति माओवादियों के भी सपंर्क में थे़ वे माओवादियों का पोस्टर और बैनर लगाने का काम करते थे़ उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में गाड़ी जलाने व अपहरण कर हत्या करने का भी आरोप है़

Next Article

Exit mobile version