खूंटी जिले में एचआइवी से संक्रमण के कुल 67 मामले
एड्स दिवस पर विशेष खूंटी : खूंटी जिले में एचआइवी/एड्स धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है. सदर अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार अब तक एचआइवी से संक्रमित कुल 67 मामले सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है. सदर अस्पताल में 2008 से एचआइवी की जांच शुरू की गयी थी. 2012 […]
एड्स दिवस पर विशेष
खूंटी : खूंटी जिले में एचआइवी/एड्स धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है. सदर अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार अब तक एचआइवी से संक्रमित कुल 67 मामले सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है. सदर अस्पताल में 2008 से एचआइवी की जांच शुरू की गयी थी.
2012 में पहला मामला सामने आया था.
इसके बाद लगातार आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. सदर अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार अब तक दो बच्चे और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. सदर अस्पताल में स्थित इंटीग्रेटेड काउंसेलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर के काउंसलर कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि एचआइवी का संक्रमण पाये जाने पर पीड़ित को एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी की दवा दी जाती है.
जिसे मरीज को प्रतिदिन खाना पड़ता है. दवा नहीं खाने के कारण ही मरीज की मौत हो जाती है. उन्होंने बताया कि एआरटी दवा नियमित रूप से लेने पर मरीज की स्थिति सामान्य बनी रहती है.