Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : कड़िया मुंडा को पीएम मोदी ने बताया गुरु, कहा- अंगुली पकड़ कर संगठन शास्त्र सीखा
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदमभूषण व लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा को खूंटी सभा में सम्मान दिया़ कड़िया मुंडा की तारीफ की़ मंच पर पहुंचते ही कड़िया मुंडा से सबसे पहले मिले़ उनका हालचाल पूछा इसके बाद भाषण की शुरुआत करते ही प्रधानमंत्री ने कहा : जब […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदमभूषण व लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा को खूंटी सभा में सम्मान दिया़ कड़िया मुंडा की तारीफ की़ मंच पर पहुंचते ही कड़िया मुंडा से सबसे पहले मिले़ उनका हालचाल पूछा
इसके बाद भाषण की शुरुआत करते ही प्रधानमंत्री ने कहा : जब मैं भाजपा में एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन का काम कर रहा था, तो कड़िया मुंडा की अंगुली पकड़ कर संगठन शास्त्र सीखा
उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला़ कड़िया जी हर परिस्थिति में प्रसन्न रह कर लोक संग्रह करते रहे़ दूर-सुदूर को देखने की दृष्टि इनके पास है़ हमेशा चर्चा -विचार करते, हमें सीखने का सौभाग्य मिलता रहता़ झारखंड के भाग्य संवारने में इनकी बड़ी भूमिका रही़
बिरसा मुंडा को नमन किया, अलबर्ट एक्का की शहादत याद की : अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल में ही बिरसा मुंडा की जन्म जयंती मनायी है़
बिरसा मुंडा को नमन करता हू़ं जिस धरती में ऐसे प्रेरणा पुरुष हैं, वह जीवन का सौभाग्य है़ तीन दिसंबर को ही परवीर अलबर्ट एक्का वीर गति को प्राप्त किये थे़ वीर सपूत को नमन करता हू़ं इधर धरती ने वीर की कमी नहीं होने दी है़ गेतलसूद और हटिया डैम पर तैरता पावर प्लांट बनेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी के चुनावी सभा में झारखंड में सौर उर्जा की संभावनाओं पर चर्चा की़ श्री मोदी ने कहा कि वह खूंटी दुबारा आ रहे है़ इससे पहले कोर्ट परिसर में सौर उर्जा प्लांट का उदघाटन किया था़ झारखंड में 40 मेगावाट सोलर पावर का उत्पादन हो रहा है़ अब लोग छतो पर सोलर पैनल लगा रहे है़ं प्रधानमंत्री ने कहा कि गेतलसूद और हटिया डैम में तैरता सोलर पावर प्लांट लगेगा़
झारखंड का भाग्य संवारने में कड़िया की बड़ी भूमिका
अर्जुन मुंडा पर बोले : जिस धरती पर ऐसा नेतृत्व रहेगा, कमल मुरझा नहीं सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भाषण की प्रशंसा की़ उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने अद्भुत और प्रेरक भाषण दिया है़ इनके भाषण के बाद मेरे भाषण की जरूरत नहीं है़ जिस तर्क, सहजता से यहां की मिट्टी के गौरव के साथ अपनी बातें रखी, वह प्रशंसनीय है़ जिस धरती पर ऐसा नेतृत्व रहेगा कमल मुरझा नहीं सकता है़
टाना भगत गांव-गली को आज भी चैतन्य दे रहे
चुनावी सभा में पहुंचे टाना भगतों के गांधी प्रेम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की़ उन्होंने कहा कि टाना भगत आज भी गांधी के मार्गदर्शन पर चल रहे है़ं ये लोग आज भी गांव, गली में चैतन्य देने का काम कर रहे है़ं गांधी के दर्शन और सपने को आगे बढ़ा रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement