खूंटी/कर्रा : झारखंड वीरों की धरती है़ यहां बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव जैसे वीर सपूतों ने जन्म लिया. झामुमो के लगातार आंदोलन के बाद अलग झारखंड राज्य का सपना पूरा हुआ.
अलग झारखंड बनने के बाद भी झारखंडवासियों का समुचित विकास नहीं हो सका है. इसलिए हमारा आंदोलन आज भी जारी है. हमने महागठबंधन से खूंटी की बागडोर सुशील पहान को दिया है. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने बुधवार को जलटंडा बाजार में चुनावी सभा में कही. उन्होंने लोगों से प्रत्याशी सुशील पहान को वोट देकर विजय बनाने की अपील की. मौके पर जुबैर अहमद आदि मौजूद थे.