Loading election data...

तोरपा : दिखा उत्साह, मतदान कर्मी तीन किमी पैदल पहुंचे

तोरपा विधानसभा क्षेत्र में शहर से गांव तक मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गयी. तोरपा विस क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 10.77, अपराह्न 11 बजे तक 30.21 दोपहर एक बजे तक 43.57 तथा तीन बजे तक 59.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 3:08 AM

तोरपा विधानसभा क्षेत्र में शहर से गांव तक मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गयी. तोरपा विस क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 10.77, अपराह्न 11 बजे तक 30.21 दोपहर एक बजे तक 43.57 तथा तीन बजे तक 59.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. सभी बूथों पर समय से मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 73 के पीठासीन पदाधिकारी मनोज कुमार की तबीयत खराब हो जाने के कारण उनकी जगह पर दूसरे पीठासीन पदाधिकारी को ड्यूटी पर लगाया.

बूथ संख्या 98, 62 व 96 पर वीवीपैट तथा 105 पर सेंट्रल यूनिट में खराबी आयी, जिसे ठीक कर मतदान शुरू कराया गया. डोड़मा के बूथ संख्या 62 पर धीमी गति से वोटिंग की शिकायत मिलने पर पी वन के रूप में एक और मतदान कर्मचारी साबिर हुसैन को लगाया गया. पुराना पंचायत भवन में सुंदारी के बूथ संख्या 74 पर सुबह 10 बजे तक 47 फीसदी मतदान हो गया था.
यहां पर कुल 600 मतदाताओं में से 283 मतदाताओं वोट डाल चुके थे. वहीं संदारी के बूथ संख्या 75 पर लंबी लाइन लगी थी. तपकारा व हुसीर कलस्टर से मतदान कर्मियों को पैदल की बूथ पर भेजा गया. फाटका बूथ के पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि तीन घंटे पैदल चल कर बूथ पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version