खलारी : केडीएच खदान में सोमवार को हुए हैवी ब्लास्टिंग से खदान से उड़े पत्थर जेहलीटांड़ के कई घरों तक पहुंच गये. लेकिन इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बताया गया कि अपराह्न् करीब तीन बजे रोज की तरह पूरा गांव अपने कामकाज में लगा था.
हमेशा की तरह ब्लास्टिंग भी हुआ, लेकिन अनहोनी यह हुई कि खदान से उड़ा पत्थर का एक टुकड़ा खदान से 400 मीटर दूर सोनाडुभी पुल के निकट कयाम अंसारी के घर तक पहुंच गया. खदान से 50 मीटर की दूरी पर स्थित गोपाल गंझू, महावीर गंझू, सोमरा गंझू, रतिया भुइयां व औंधा गंझू के घरों पर भी खदान के पत्थर गिरे. कयाम अंसारी के घर, जहां पत्थर गिरा वहीं बगल में बच्चे खेल रहे थे.
कई घरों के छत के एस्बेस्टस टूट गये. इससे नाराज ग्रामीणों ने केडीएच खदान बंद करा दिया. सूचना मिलने पर केडीएच के परियोजना पदाधिकारी एके चौबे ग्रामीण कयाम अंसारी के घर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. चौबे ने कहा कि ब्लास्टिंग के होल में पानी भर गया होगा, इसलिए ऐसी घटना घटी. आश्वासन दिया कि प्रयास होगा कि दुबारा ऐसी घटना न हो. इधर, क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों के साथ प्रबंधन की बातचीत जारी थी.