बेरोक टोक जारी है पॉलिथीन का उपयोग
सिल्ली : सिल्ली, मुरी एवं आसपास के बाजारों में पॉलिथीन का इस्तेमाल बेरोक टोक हो रहा है. किसी भी दुकान में जायें, सामान लें, पॉलिथीन उपलब्ध है. नियमत: 50 माइक्रोन के नीचे के पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना है, लेकिन सिल्ली क्षेत्र में कई दुकानदार इसका उल्लंघन कर रहे हैं. एक दुकानदार ने बताया कि […]
सिल्ली : सिल्ली, मुरी एवं आसपास के बाजारों में पॉलिथीन का इस्तेमाल बेरोक टोक हो रहा है. किसी भी दुकान में जायें, सामान लें, पॉलिथीन उपलब्ध है. नियमत: 50 माइक्रोन के नीचे के पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना है, लेकिन सिल्ली क्षेत्र में कई दुकानदार इसका उल्लंघन कर रहे हैं.
एक दुकानदार ने बताया कि ग्राहकों के कारण न चाहते हुए भी हमें पॉलिथीन रखना होता है. कुछ ग्राहकों का कहना होता है पॉलिथीन में सामान ले जाने में सुविधा होती है. हालांकि दुकानदार भी पॉलिथीन कर इस्तेमाल नहीं करने के पक्ष में हैं.
कहते हैं कि यह पर्यावरण के लिए तो नुकसानदेह है ही, हमें भी हर सामान पॉलिथीन में देना महंगा साबित होता है. इसके लिए ग्राहकों को भी जागरूक होने की जरूरत है. अगर वे घर से ही कपड़े या जूट का थैला लायें, तो पॉलिथीन का इस्तेमाल हम क्यों करेंगे.