सड़क हादसे में तीन युवक घायल
खलारी : खलारी-मैक्लुस्कीगंज पथ पर सरना गांव के समीप मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पंकज तिर्की, संजय गंझू व नवीन खेस मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिपिरटोला से सरना गांव की ओर आ रहे थे. जैसे ही वे सरना गांव के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से […]
खलारी : खलारी-मैक्लुस्कीगंज पथ पर सरना गांव के समीप मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पंकज तिर्की, संजय गंझू व नवीन खेस मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिपिरटोला से सरना गांव की ओर आ रहे थे. जैसे ही वे सरना गांव के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही स्कारपियो से उनकी भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना में घायल युवकों को स्कारपियो चालक ने कुमार नर्सिग होम पहुंचाया.