ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद कराया
दुलमी : ग्रामीणों ने कोचीनाला से बोंगासोरी पथ निर्माण कार्य को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन का उल्लंघन कर कार्य किया जा रहा है. सड़क की चौड़ाई भी पूरी नहीं की गयी है. इसमें घटिया मेटल व मोरम बिछाया जा रहा है. इसका विरोध किये जाने के बाद भी […]
दुलमी : ग्रामीणों ने कोचीनाला से बोंगासोरी पथ निर्माण कार्य को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन का उल्लंघन कर कार्य किया जा रहा है. सड़क की चौड़ाई भी पूरी नहीं की गयी है. इसमें घटिया मेटल व मोरम बिछाया जा रहा है.
इसका विरोध किये जाने के बाद भी संवेदक द्वारा गुणवत्ता की स्थिति में सुधार नहीं हुई. इसके बाद लोजपा प्रवक्ता कैशर इमाम के नेतृत्व में लोगों ने काम को बंद करा दिया. इसमें जान मोहम्मद, रुस्तम अंसारी, जिलानी अंसारी, अजय महतो, अजमत अली, इसराज खान, सरकार आदि शामिल थे.
श्री इमाम ने बताया कि अनियमितता को लेकर पूर्व में भी कम बंद कराया गया था. इसकी सूचना उपायुक्त को दी गयी थी. इसके बाद भी कोई पहल नहीं हुई. पथ निर्माण कार्य लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से राज्य संपोषित योजना के तहत किया जाना है.