मध्याह्न् भोजन नहीं मिलने पर विरोध
मांडू : प्रखंड के 20 माइल स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोड़ा करम में बुधवार को मध्याह्न् भोजन नहीं मिलने से बच्चों को लौटना पड़ा. बच्चों ने इसका विरोध किया. विद्यालय के छात्रों ने बताया कि विद्यालय की सचिव ललिता देवी देर से आती हैं. विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बनता है, तो गुणवत्ता में खामियां […]
मांडू : प्रखंड के 20 माइल स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोड़ा करम में बुधवार को मध्याह्न् भोजन नहीं मिलने से बच्चों को लौटना पड़ा. बच्चों ने इसका विरोध किया.
विद्यालय के छात्रों ने बताया कि विद्यालय की सचिव ललिता देवी देर से आती हैं. विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बनता है, तो गुणवत्ता में खामियां आती हैं. कभी-कभार भोजन में कीड़े भी मिलते हैं. इसकी शिकायत करने पर भी विद्यालय के सचिव कोई पहल नहीं करते हैं. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक माह सात व आठ दिन तक मध्याह्न् भोजन नहीं मिलता है.
इधर, सचिव ललिता देवी ने बताया कि विद्यालय की संयोजिका फुलकुमारी के घर में दशकर्म कार्यक्रम हैं. इसलिए वे विद्यालय में नहीं पहुंची थी. रसोइया मुंद्री देवी व बुधनी देवी भी विद्यालय में नहीं आयी थीं. इधर, छात्र बताते हैं कि उक्त दोनों रसोइया विद्यालय में कभी-कभार ही पहुंचती हैं.