मानव तस्कर को गिरफ्तार करने दिल्ली गयी पुलिस

खूंटी : मानव तस्करी के मामले में मोस्टवांटेड पन्नालाल महतो को गिरफ्तार करने के लिए खूंटी पुलिस की पांच सदस्यीय टीम बुधवार को दिल्ली रवाना हुई. पन्नालाल महतो दिल्ली के सकरपुर इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है, जहां वह अपने एजेंटों के माध्यम से खूंटी जिला के विभिन्न प्रखंडों से युवतियों को दिल्ली मंगवाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 5:50 AM

खूंटी : मानव तस्करी के मामले में मोस्टवांटेड पन्नालाल महतो को गिरफ्तार करने के लिए खूंटी पुलिस की पांच सदस्यीय टीम बुधवार को दिल्ली रवाना हुई. पन्नालाल महतो दिल्ली के सकरपुर इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है, जहां वह अपने एजेंटों के माध्यम से खूंटी जिला के विभिन्न प्रखंडों से युवतियों को दिल्ली मंगवाता है और बेचने का काम करता है. दिल्ली गयी टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना के प्रभारी आराधना सिंह के साथ मुरहू पुलिस शामिल है. खूंटी एसपी अनीस गुप्ता और डीएसपी दीपक शर्मा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

बाबा वामदेव का बॉस है पन्नालाल

पिछले दिनों लातेहार पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में बाबा वामदेव को रांची से गिरफ्तार किया था. तब खुलासा हुआ था कि वह झारखंड का सबसे बड़ा मानव तस्कर है. बाद में पन्नालाल का नाम सामने आने पर पता चला कि वह बाबा वामदेव का गुरु है. दोनों साथ मिल कर लड़कियों को दिल्ली में बेचने का काम करता था. जगन्नाथपुर पुलिस ने इससे पहले जब बाबा वामदेव को पकड़ा था, तब पन्नालाल ने ही उसे पुलिस से छुड़वाया था. बाद में यह प्रचारित कर दिया था कि बाबा वामदेव पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

चार थानेदारों से रखता है संपर्क

सूत्रों की मानें, तो पन्नालाल महतो की पकड़ पुलिस महकमे में है. पता तो यह भी चला है कि रांची और खूंटी के चार थानों के प्रभारियों से वह नियमित रूप से बात करता रहा है.

इसमें रांची के एक और खूंटी के तीन थाना प्रभारी शामिल हैं. पन्नालाल के बारे में जांच कर रही खूंटी पुलिस की टीम को इसकी पूरी जानकारी मिल गयी है. इस जानकारी की पुष्टि के लिए खूंटी पुलिस पन्नालाल के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल रही है.

Next Article

Exit mobile version