वन्य जीवों से प्यार करें : कमलेश पांडेय
कालामाटी स्थित बिरसा मृग विहार में गुरुवार को वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएफओ कमलेश पांडेय ने कहा कि वन्य जीवों की रक्षा के लिए सभी का आगे आने की आवश्यकता है. पर्यावरण के संतुलन में वन्य जीवों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. वन्य जीवों से लोग प्यार करें, ताकि उनकी […]
कालामाटी स्थित बिरसा मृग विहार में गुरुवार को वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएफओ कमलेश पांडेय ने कहा कि वन्य जीवों की रक्षा के लिए सभी का आगे आने की आवश्यकता है. पर्यावरण के संतुलन में वन्य जीवों का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
वन्य जीवों से लोग प्यार करें, ताकि उनकी संख्या में आ रही कमी को रोका जा सके. रेंजर सह मृग बिहार के प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की जागरूकता से वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा संभव है. वन व वन्य प्राणी झारखंड की पहचान हैं. सभी को जंगलों व जंगली जानवरों की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए. इस दौरान फूदी, सिल्दा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय व उत्क्रमित हाइस्कूल कालामाटी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया. विश्व वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान भाषण, निबंध व चित्रंकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में विमलेश कुमार पांडेय, पी पेट्रिक टोप्पो, कमल तिर्की, अवधेश प्रसाद सिंह, रवींद्र कुमार रवि, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, फिदरोस आलम समेत कई लोग मौजूद थे.