क्षति का जायजा लिया

मुरी : चक्रवाती तूफान ने सोमवार की सुबह बांसारूली पंचायत के कलुवाडीह गांव में खूब तबाही मचायी. कई पेड़ उखड़ गये. दर्जनों ग्रामीणों के घर के छप्पर उखड़ गये. कई लोगों के घर की चहारदीवारी गिर गयी. तूफान से प्रभावित होनेवालों में संतोष महतो, सुकराम महतो, करामत मोमिन, मो फारूक के अलावा शिशुपाल महतो, हरगोविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 6:06 AM
मुरी : चक्रवाती तूफान ने सोमवार की सुबह बांसारूली पंचायत के कलुवाडीह गांव में खूब तबाही मचायी. कई पेड़ उखड़ गये. दर्जनों ग्रामीणों के घर के छप्पर उखड़ गये. कई लोगों के घर की चहारदीवारी गिर गयी.
तूफान से प्रभावित होनेवालों में संतोष महतो, सुकराम महतो, करामत मोमिन, मो फारूक के अलावा शिशुपाल महतो, हरगोविंद महतो, धनेनाथ महतो, किशोर प्रसाद महतो सहित कई अन्य शामिल हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख कमलनाथ मांझी, मुखिया धनेश्वर मांझी, अंचल निरीक्षक मदन मोहन माली, गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह भी गांवों में जाकर हुई क्षति का जायजा लिया. अंचल निरीक्षक ने कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. सड़क व घरों पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू किया गया. मौके पर सहायक अवर निरीक्षक सुबोध राय भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version