दुर्घटना में महिला की मौत

पिपरवार : थाना क्षेत्र के एक नंबर मोड़ पर गुरुवार रात नौ बजे ट्रैक्टर के पलट जाने से पुरनी देवी (45 वर्ष) की मौत हो गयी, चालक बाल-बाल बचा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुरनी देवी बचरा चार नंबर चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

पिपरवार : थाना क्षेत्र के एक नंबर मोड़ पर गुरुवार रात नौ बजे ट्रैक्टर के पलट जाने से पुरनी देवी (45 वर्ष) की मौत हो गयी, चालक बाल-बाल बचा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया.

जानकारी के अनुसार पुरनी देवी बचरा चार नंबर चौक से सब्जी बेच कर ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर होसीर जा रही थी. तभी एक नंबर मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. आसपास के युवकों ने ट्रैक्टर को सीधा कर पुरनी को बाहर निकाल और बचरा अस्पताल ले गये. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने पुरनी को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद चालक भाग निकला.

* बाइक के परखच्चे उड़े
खलारी : खलारी रेलवे स्टेशन के पूर्व बाहरी केबिन के पास अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं चालक बाल-बाल बचा. घटना शुक्रवार अपराह्न् दो बजे की है. बाइक किसकी थी यह पता नहीं चल पाया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में बाइक का चक्का ट्रैक में फंस गया. इसी बीच मालगाड़ी आ गयी. घबरा कर सवार बाइक को छोड़ भाग गया. खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा ने बताया कि बाइक के बारे में पता किया जा रहा है. अज्ञात व्यक्ति के विरूद्घ मामला दर्ज कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version