* जनता दरबार में सांसद बोले
* 1032 आवेदन आये
सिल्ली : सिल्ली प्रखंड परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम में सांसद सुबोधकांत सहाय, जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
ग्रामीणों ने आवेदन देकर इनके समक्ष अपनी समस्याएं रखीं और समस्याओं के समाधान की मांग की. मौके पर सांसद ने कहा कि प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी को समझें. इससे ग्रामीणों को परेशानी नहीं होगी. छोटे-छोटे कार्य नहीं होने के कारण प्रखंड कार्यालयों में शिकायतों का अंबार लगा रहता है. जिम्मेवारियों का सही तरह से निर्वहन हो, तो विकास के काम में भी तेजी आयेगी. जिम्मेवारी से पीछे हटने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.
सांसद श्री सहाय ने कहा कि दो जुलाई को प्रखंड कार्यालय में कैंप लगा कर दाखिल खारिज के मामले निबटाये जायेंगे. उन्होंने जनता दरबार में आये सभी आवेदन का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया. जिला परिषद की अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारीपूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन करेंगे, तो जनता दरबार लगाने की जरूरत ही महसूस नहीं होगी.
डीआरडीए के निदेशक ने कहा कि ग्रामीणों के लंबित कार्यो को गति प्रदान करना जनता दरबार का मकसद है. जनता दरबार में कुल 1032 आवेदन आये. इनमें दाखिल खारिज, इंदिरा आवास, प्राकृतिक आपदा, राशन वितरण में अनियमितता, चापानल, वृद्घावस्था पेंशन, जलजमाव, बीपीएल सूची व लाल कार्ड आदि मामले से संबंधित आवेदन शामिल हैं.
मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, जिप सदस्य सुशील महतो, संपत्ति देवी, दिनेश साहू, नरेंद्र गोस्वामी, राकेश किरण, जन्मजय महतो, सबीना परवीन नेहा, मेरी तिर्की, मीना देवी, आकाश महतो, देवाशीष दत्ता, दिलीप साहू, अरुप राय, राजकुमार महतो, कुंदन गोराई, कृष्णा व सुधीर सहित अन्य उपस्थित थे.