दिल्ली में बैठे नेता चला रहे हैं राज्य : हेमंत

* खूंटी में शासन के नाम लूट व झूठ : पौलुस* कार्यकर्ता सम्मेलन में कई लोग झामुमो में शामिलखूंटी : राष्ट्रपति शासन में राज्य को दिल्ली में बैठे राजनेता चला रहे हैं. ऐसे में कदापि झारखंड का विकास नहीं हो सकता. झारखंड के विकास के लिए सरकार बने या फिर जल्द-से-जल्द चुनाव हो. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

* खूंटी में शासन के नाम लूट व झूठ : पौलुस
* कार्यकर्ता सम्मेलन में कई लोग झामुमो में शामिल
खूंटी : राष्ट्रपति शासन में राज्य को दिल्ली में बैठे राजनेता चला रहे हैं. ऐसे में कदापि झारखंड का विकास नहीं हो सकता. झारखंड के विकास के लिए सरकार बने या फिर जल्द-से-जल्द चुनाव हो. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही.

वे शुक्रवार को खूंटी में आयोजित झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद झारखंड के 60 लाख लोग बाहर जाकर बस गये. यही हाल रहा तो 12 साल में यहां की तीन करोड़ जनता बेघर हो जायेगी. राज्य में स्थानीय व मूलवासियों की संख्या घट रही है. वहीं बाहरी लोगों की संख्या बढ़ रही है. कांग्रेस व भाजपा से राज्य का भला नहीं होनेवाला है.

दिल्ली में बैठे नेताओं की नजर यहां के कीमती खनिज संपदा व जमीन पर है. ग्लोबल योजनाएं इसे हड़पने के लिए बन रही हैं. जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए सभी को सजग रहने की जरूरत है. विकास के नाम पर झारखंड के गांवों के लोग को विस्थापित किया जा रहा है. हक व अधिकार के लिए अब उलगुलान का समय आ गया है. झामुमो जनता को हक व अधिकार से कदापि महरूम नहीं होने देगा.

चुनाव का वक्त आ गया है.कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाये. तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि खूंटी में शासन के नाम लूट व झूठ विद्यमान है. जो झारखंड के आंदोलन में कभी शरीक नहीं रहे, वे शासन करते आ रहे हैं. झामुमो झारखंडवासियों की संस्कृति व अस्मिता की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है. खूंटी जिला में विद्युत की दशा में सुधार न होने पर उन्होंने आंदोलन करने की बात कही.

कार्यक्रम में चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, जिप अध्यक्ष मायालीना तोपनो, उपाध्यक्ष संगीता कुमारी, प्रकाश भुईयां ने भी विचार रखे. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद व धन्यवाद ज्ञापन खूंटी नगर अध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया. इस दौरान दूसरे दलों के दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.

कार्यक्रम में अनिल कश्यप, अनिल चौधरी, जिदन होरो, मकसूद अंसारी, मुकेश गुप्ता, अजय लहकार, चंद्रभूषण कर, भोला अंसारी, संजय लहकार, मनोज चौधरी, विपिन कुमार, रोम्बा गुड़िया, भोला लाल, दिलीप गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, पौलुस तोपनो, शेख फिरोज, लालमोहन यादव, प्रेमचंद मुंडा, इम्तियाज अंसारी, मो सबीर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version