तोरपा : फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन अमेरिका के अजय मार्केडेय, झारखंड आजीविका मिशन के नेशनल प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मो आरिफ व झारखंड ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के गुफू गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांव में महिला मंडल द्वारा आजीविका के लिए किये जा रहे कार्यो को देखा
टीम के सदस्य यहां तैयार आम के बागीचे को देख कर बहुत खुश हुए. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे सब्जी की खेती, डोभा निर्माण आदि कार्यो को भी देखा. इसके बाद वे कोरला गांव गये. वहां महिलाओं द्वारा किये जा रहे मुर्गीपालन का मुआयना किया. मौके पर प्रदान के सत्यव्रत आचार्या, रजनीकांत पांडेय, प्रेम शंकर, विजय, रमेश, राहुल, गिरधारी आदि उपस्थित थे.