विकास से वंचित नहीं रहेगा कोई गांव

चितरपुर : ग्रामीण क्षेत्र के गली-मुहल्लों में भी सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. उक्त बातें विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कपरकट्टा टांड़ व भगवती मुहल्ला में पीसीसी पथ शिलान्यास समारोह में कही. श्री चौधरी ने कहा कि बरसात के दिनों में टोले-मुहल्ले की सड़कें कीचड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

चितरपुर : ग्रामीण क्षेत्र के गली-मुहल्लों में भी सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. उक्त बातें विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कपरकट्टा टांड़ व भगवती मुहल्ला में पीसीसी पथ शिलान्यास समारोह में कही.

श्री चौधरी ने कहा कि बरसात के दिनों में टोले-मुहल्ले की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जाती है. पीसीसी पथ का निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी. गांव-गांव में विकास का काम हो रहा है. कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा.

श्री चौधरी ने भगवती मुहल्ला में एनएच 23 से बरगद पेड़ तक पीसीसी पथ की आधारशिला रखी. दूसरा पथ एनएच 23 से छत्रु महतो के घर तक है. दोनों पथ का निर्माण विधायक मद से किया जायेगा. मौके पर चंद्रशेखर पटवा, जगदीश महतो, दिवाकर नायक, संतोष कुमार महतो, बाढ़ो राम, भानु प्रकाश महतो, रंजीत महतो, राजेश महतो, सीताराम प्रसाद, मनोहर प्रसाद, चोला प्रजापति, अजीत सोनी, अनुराग भारद्वाज, आशिष सोनी, पंचम दांगी, महेंद्र महतो, युगेश कुमार, सोनू कुमार, दिनेश चौधरी, हकीम अंसारी, तनवीर आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version