हजाम में हाथियों का उत्पात
सिल्ली : प्रखंड के हजाम गांव में बुधवार की रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाया. हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया. प्रभावित लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार आधी रात को जंगली हाथियों का एक दल हजाम गांव में घुसा […]
सिल्ली : प्रखंड के हजाम गांव में बुधवार की रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाया. हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया. प्रभावित लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार आधी रात को जंगली हाथियों का एक दल हजाम गांव में घुसा आया.
इस झुंड में करीब 16 हाथी थे. गांव में घुसते ही उन्होंने खेतों की ओर रुख किया. इस क्रम में करीब एक एकड़ में लगे बैंगन, बोदी, मकई, शकरकंद व कटहल समेत कई फसलों को रौंद दिया. इसके अलावा करीब एक एकड़ में लगी मकई की फसल को चट कर गये. करीब चार घंटे तक उत्पात मचाने के बाद हाथियों का यह झुंड जंगल की ओर चला गया.