पीपुल्स फ्रेंडली बनें पुलिसकर्मी : उपायुक्त

* विजेता व उपविजेता का खिताब खूंटी जिला को* पुलिस डय़ूटी मीट संपन्नखूंटी : पुलिस डय़ूटी मीट से पुलिस अधिकारियों में ऊर्जा का संचार होगा. यहां से प्राप्त ज्ञान से अनुसंधान ज्यादा सटीक व बेहतर होगा. विधि-व्यवस्था कायम करने में भी इससे मदद मिलेगी. उक्त बातें उपायुक्त मुकेश कुमार ने कही. वे शुक्रवार को दक्षिणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

* विजेता व उपविजेता का खिताब खूंटी जिला को
* पुलिस डय़ूटी मीट संपन्न
खूंटी : पुलिस डय़ूटी मीट से पुलिस अधिकारियों में ऊर्जा का संचार होगा. यहां से प्राप्त ज्ञान से अनुसंधान ज्यादा सटीक व बेहतर होगा. विधि-व्यवस्था कायम करने में भी इससे मदद मिलेगी. उक्त बातें उपायुक्त मुकेश कुमार ने कही. वे शुक्रवार को दक्षिणी छोटानागपुर रेंज पुलिस डय़ूटी मीट के समापन समारोह में बोल रहे थे.

उपायुक्त ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पुलिसकर्मियों में ज्ञान की ऊर्जा का संचार होता है. पुलिस को ज्यादा-से-ज्यादा पीपुल्स फ्रेंडली बनने की जरूरत है. पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वानन ने कहा कि कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम का संचालन डीएसपी हेड क्र्वाटर रवींद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर अपर न्यायायुक्त द्वितीय बीसी चौधरी, ऑपरेशन एएसपी रविशंकर मिश्र, सीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत, कोबरा बटालियन के डिय़ूटी कमांडेंट पंकज कुमार, एसडीपीओ तोरपा अनुदीप सिंह, धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे.

10 विषयों पर प्रतियोगिता हुई: कार्यक्रम के दौरान फोरेंसिक, फिंगर प्रिंट, फोटोग्राफी समेत 10 विषयों पर प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा व गुमला जिले के चयनित पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. बेस्ट परफॉरमेंस में मुरहू के थानेदार प्रवीण कुमार झा को विजेता व खूंटी थाना की सबइंस्पेक्टर मंजू कुजूर को उपविजेता घोषित किया गया.

इसके अलावा संतोष अवस्थी ,कमलेश पासवान, अनंत राय, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रामाकांत रमण, हरेंद्र कुमार राय, ज्योति प्रकाश कुजूर, नागेंद्र राम, सुमित कुमार, रामजी राय, अशोक सिंह, शंकर सिंह, अजय वर्मा, प्रदीप मिंज आदि को भी पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version