14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 घंटे ढुलाई ठप

* फरजी डीटीओ से डंपर मालिक परेशानपिपरवार : फरजी डीटीओ से परेशान पिपरवार क्षेत्र के डंपर मालिकों ने 26 घंटे तक कोयला ढुलाई को ठप रखा. निजी डंपर मालिकों ने पिपरवार थाना को लिखित शिकायत देकर फरजी डीडीओ रवि कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, पुलिस रवि कुमार को हिरासत में […]

* फरजी डीटीओ से डंपर मालिक परेशान
पिपरवार : फरजी डीटीओ से परेशान पिपरवार क्षेत्र के डंपर मालिकों ने 26 घंटे तक कोयला ढुलाई को ठप रखा. निजी डंपर मालिकों ने पिपरवार थाना को लिखित शिकायत देकर फरजी डीडीओ रवि कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, पुलिस रवि कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गुरुवार को पिपरवार में औचक निरीक्षण के दौरान चतरा जिला के प्रभारी परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने पत्रकारों को बताया था कि रवि कुमार सिविलियन हैं. परिवहन विभाग से उनका कोई लेना-देना नहीं है. थाना प्रभारी रामयश प्रसाद ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. आदेश मिलने पर रवि कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

* चार करोड़ रुपये का नुकसान
क्षेत्र की आरसीएम व बचरा साइडिंग में कोयला नहीं पहुंचने से कोयला डिस्पैच बुरी तरह प्रभावित रहा. 26 घंटे तक क्षेत्र की कोयला ढुलाई ठप रहने से बचरा साइडिंग से छह व आरसीएम साइडिंग से चार रैक कोयला डिस्पैच नहीं हो सका. इस वजह से पिपरवार प्रबंधन को लगभग चार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. निजी डंपर मालिकों के आंदोलन से रोड सेल भी प्रभावित हुआ. शुक्रवार को सुबह से कोयला लेने पहुंचे ट्रकों की कतार लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें